अमरावतीमुख्य समाचार

दो से चार डिग्री तक घट सकता है तापमान

कल अमरावती सहित अकोला में बारिश होने की संभावना

* तेज गर्मी से मिल सकती है कुछ हद तक राहत
अमरावती/दि.20– इस समय अफगानिस्तान के उपर मौजूद पश्चिमी चक्रावात हिमालय की ओर बढ रहा है. साथ ही तमिलनाडू व उत्तर प्रदेश के उपर भी चक्रावाती हवाएं बह रही है. जिसके चलते कल से समूचे विदर्भ क्षेत्र में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. साथ ही कल 21 अप्रैल से 23 अप्रैल के दौरान पूरे विदर्भ क्षेत्र में कई स्थानों पर आंधी-तूफान व बिजली की तेज गडगडाहट के साथ हलके व मध्यम स्तर की बारिश भी हो सकती है. जिसके तहत कल 21 अप्रैल को अमरावती व अकोला जिले में बारिश होने का अनुमान जताया गया है. ऐसे में विदर्भ क्षेत्र को चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल सकती है.

Back to top button