सेवानिवृत्ति के पूर्व नजदीकी सात अधिकारियों को निगमायुक्त दे सकते हैं तोहफा?
पदोन्नत को लेकर मनपा गलियारों में कहीं खुशी कहीं गम की चर्चा
अमरावती/दि.28- मनपा आयुक्त आगामी 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. कल आषाढी एकादशी व बकरी ईद निमित्त अवकाश है. ऐसे में चर्चा है कि निगमायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर अपने निकट रहे सात अधिकारियों को पदोन्नत देकर तोहफा दे सकते हैं. इसी बात को लेकर अन्य अधिकारियों में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है.
मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. ऐसे में कल 29 जून को आषाढी एकादशी व बकरी ईद रहने से संभवत: आज उनका अंतिम दिन है. जाते-जाते वह जिन अधिकारियों ने उनके साथ काम किया और सेवा की ऐसे कुछ अधिकारियों को वे तोहफे के तौर पर पदोन्नत कर सकते हैं. इनमें सहायक पशु शल्य चिकित्सक डॉ. सचिन बोंद्रे, वरिष्ठ लिपिक लीना आकोलकर, विधि अधिकारी श्रीकांत चव्हाण, कनिष्ठ लिपिक उदय चव्हाण, अजय बनसेले, वरिष्ठ लिपिक गुलशन मिरानी और मुख्याध्यापक मेश्राम का समावेश है. वैसे देखा जाए तो सेवा जेष्ठता के सूची के मुताबिक अधिकारियों की पदोन्नति होती है. लेकिन मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर सेवानिवृत्ति के पूर्व अपने नजदीकी अधिकारियों को खुश कर जाना चाहते हैं. इसी को लेकर मनपा के अन्य अधिकारियों में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है.