अमरावती

जीवनाश्यक वस्तुओं पर लगाए 5 प्रतिशत जीएसटी को निरस्त करें

चेंबर ऑफ कॉमर्स ने नितीन गडकरी के समक्ष रखी मांग

अमरावती/ दि.19 – अमरावती चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज, अमरावती दालमिल एसोसिएशन, होलसेल ग्रेन शुगर मर्चेंट एसोसिएशन, एपीएमसी खरीददार एसोसिएशन व रिटेल किराना एसोसिएशन की ओर से खाद्यान्नों पर लगाए गए 5 प्रतिशत जीएसटी को निरस्त करने की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी को ज्ञापन सौंपा.
इस समय चेंबर के विनोद कलंत्री, दाल मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय बाबू मोहता ने केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी से चर्चा की और जीवनावश्यक वस्तुओं पर लग रहे जीएसटी का किसान और उपभोक्ताओं पर विपरित परिणाम होगा तथा छोटे व्यापारियों को व्यापार करने में काफी तकलिफे आयेगी. बडी कंपनियों की व्यापार पर पकड मजबूत होगी, इस बात को गंभीरता से लेते हुए जीवनावश्यक वस्तुओं पर लगने वाला 5 प्रतिशत जीएसटी रद्द करने की मांग की. जीएसटी के इस नए प्रावधान के चलते व्यापारी और उद्योजकों में काफी रोश और नाराजगी की भावना से उन्हें अवगत कराया. केंद्रीय मंत्री ने इस मांग को सकारात्मकता से लिया.

Related Articles

Back to top button