कांग्रेस की सदस्यता रद्द करो फटाफट- डॉ. बोंडे
महिलाओं को दिया था हर माह 8500 रूपए देने का प्रलोभन
* चुनाव प्रचार दौरान भरवाए थे फार्म
अमरावती/ दि. 29 – राज्यसभा सदस्य और भाजपा नेता डॉ. अनिल बोंडे ने शुक्रवार को सदन में कांग्रेस के द्बारा लोकसभा चुनाव में महिला वोटर्स को दिए गये प्रतिमाह 8500 रूपए के प्रलोभन का मुद्दा उपस्थित किया. डॉ. बोंडे ने आरोप लगाया कि चुनाव प्रचार दौरान कांग्रेस ने वोट खींचने के लिए महिलाओं को लालच बताया. उनसे फार्म भरवाए. अब वे महिलाएं कांग्रेस कार्यालयों पर धमक रही है तो पार्टी के पदाधिकारी दुम दबाकर भाग रहे हैं. डॉ. बोंडे ने कांग्रेस के सभी 99 लोकसभा सदस्यों की सदस्यता रद्द करने की मांग की.
डॉ. बोंडे ने खटाखट शब्द का उपयोग कर यह भी कहा कि महिलाएं कांग्रेसी सांसदोें को घेर रही है. तब सांसद सटासट भाग रहे हैं. इन सांसदों की सदस्यता फटाफट खारिज होनी चाहिए. डॉ. बोंडे ने दावा किया कि कांग्रेस ने आर्थिक लोभ दिखाकर महिलाओं से वोट मांगे. झूठे प्रलोभन दिए. उनसे कहा गया था कि 4 तारीख को नतीजे आऐगे और 5 जून को महिलाओं के खाते में साढे आठ हजार रूपए आना शुरू हो जायेगा. ऐसा हुआ नहीं तो अब कांग्रेसी अपने पार्टी कार्यालयों से भी भाग रहे हैं.