फसलों की ऑनलाईन पंजियन रद्द कर तलाठी के माफर्र्त करें
भारतीय दलित पैंथर ने की मुख्यमंत्री से मांग
अमरावती-दि.11- हाल ही में 1 जुलाई 2023 को केंद्र सरकार व महाराष्ट्र सरकार ने एक आदेश पारित कर किसानों की फसलों का ऑनलाईन पंजीयन किसानों को अपनी फसलों के बीच में खड़े होकर फोटो निकाल कर एक मोबाईल ऐप व्दारा पंजीयन करना पड़ता है. इसे तुरंत रद्द कर तहसील के तलाठी व्दारा पंजीयन किए जाने की मांग भारतीय दलित पैंथर ने राज्य के मुख्यमंत्री को भेजे गए निवेदन में की गयी.
निवेदन में संगठन की ओर से कहा गया कि किसानों की फसलों का पंजीयन मोबाईल ऐप व्दारा किया जाना है. जिसके कारण कई अशिक्षित किसान इस ऐप का इस्तेमाल सही तरीके से कर नही पा रहे है. जिसके कारण किसानो के सामने समस्याएं खडी हो रही है. किसानों की फसलों का ऑनलाईन पंजीयन किए जाने वाले निर्णय को रद्द कर इसे तलाठी के मार्फत पंजीयन किए जाने की मांग निवेदन में राज्य के मुख्यमंत्री से की गयी है. निवेदन देते समय हरिदास सिरसाठ, प्रभाकर घोडेस्वार, प्रभाकर शेंडे, अरुण वासनिक, प्रशिक पाटील, मनोज धुलेकर, जय रामटेके, नागेश पाटील ,सुनिल पडोले आदि उपस्थित थे.