अमरावती/प्रतिनिधि दि.३० – शहर व जिले के कोविड अस्पतालों में अपनी जान की परवाह न करते हुए निरंतर काम करने वाले सभी कोविड योध्दाओं ने का रिलिव ऑर्डर तत्काल रद्द करने की मांग को लेकर कोविड योध्दा कर्मचारी संगठन की ओर से जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को निवेदन भेजा गया.
निवेदन में बताया गया है कि बीते डेढ वर्षों से शहर सहित जिले के कोविड अस्पतालों में अपने जान की परवाह न करते हुए प्रत्येक कोविड योध्दा, अस्थायी डॉक्टर, नर्स, टेक्निशियन, कक्ष सेवक, सफाई कामगार ने मरीजों की सेवा की, लेकिन बीते दो माह से उनको वेतन नहीं मिल पाया है. जिसके चलते सभी कोविड अस्थायी कर्मचारियों पर भुखमरी की नौबत आन पडी हेै. इसके अलावा अचानक अस्थायी कर्मचारियों को नौकरी से हटाने का रिलिव ऑर्डर निकाला गया है. इसलिए यह रिलिव ऑर्डर तत्काल रद्द किया जाए व सभी अस्थायी कर्मचारियों को पद पर बरकरार रखने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय डॉ.रुपेश खडसे, पंकज जाधव, गौरव गवली, यश खडसे, प्रमोद राउत, उमेश खडसे उपस्थित थे.