पिछड़ा वर्गियों के पदोन्नति का आरक्षण छीनने वाला आदेश रद्द करें
पिपल्स रिपब्लिकन पार्टी का मुख्यमंत्री को पत्र

चांदूर बाजार/प्रतिनिधि दि.१ – पिछड़ा वर्गियों के पदोन्नति का आरक्षण छीनने वाले आदेश को तत्काल रद्द करने की मांग को लेकर पिपल्स रिपब्लिकन पार्टी की ओर से तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजा गया.
निवेदन में बताया गया कि राज्य सरकार ने बीते 7 मई को पिछड़ा वर्गीय की पदोन्नति को नकारने वाला निर्णय लिया है. इस निर्णय से पिछड़ा वर्गियों पर अन्याय हुआ है. सरकार व्दारा लिये गये इस निर्णय से महाविकास आघाड़ी सरकार के खिलाफ लोगों का रोष उमड़ रहा है. सरकार की ओर से लिया गया निर्णय पूरी तरह से असंवैधानिक है. वहीं सामाजिक न्याय की धज्जियां उड़ाने वाला है. इसलिए यह निर्णय तुरंत रद्द करने की मांग को लेकर पिपल्स रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व सांसद प्रा.जोगेन्द्र कवाडे के नेतृत्व में पिरिपा व्दारा राज्यव्यापी आरक्षण बचाओ आंदोलन अंतर्गत तहसीलदार को निवेदन दिया गया.
निवेदन सौंपते समय पिरिपा के जिलाध्यक्ष विलास पंचभाई, रमाई ब्रिगेड अध्यक्ष प्रज्ञा पंचभाई,उमा भोरगडे,किसन पाटील, अरुण उके, के.डी. वानखडे, प्रा.महेन्द्र पटीले उपस्थित थे.