विद्यार्थियों की कम संख्या वाले स्कूल बंद करने का आदेश रद्द करे
गोर सेना ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अमरावती- दि.6 राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने राज्य के जिला परिषद के 0 से 20 से कम विद्यार्थियों की संख्या वाले स्कूल बंद करने का निर्णय लिया. इसकी हलचल शुरु की गई है. उस निर्ण्य से छोटे कसबो के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड होगा. इस बात को देखते हुए जारी किया गया आदेश रद्द किया जाए, ऐसी मांग को लेकर गोर सेना ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि, जिप स्कूल में पढने वाले विद्यार्थी गरीब परिवार के है. महंगे स्कूलों में उन्हें पढाना आसान नहीं है. स्कूल बंद हुई तो विद्यार्थियों का जीवन बर्बाद हो जाएगा. जबकि सरकार ने ही कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को मुफ्त शिक्षा का अधिकार दिया है और इसके अधिकार से वंचित रहेंगे. इस बात का ध्यान रखते हुए विद्यार्थियों का भविष्य खराब न कर स्कूल बंद करने का जारी किया गया आदेश रद्द किया गया. अगर ऐसा नहीं किया गया तो गोर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रा. संदेश चव्हाण, प्रा. संपत चव्हाण की अध्यक्षता में आंदोलन छेडा जाएगा, ऐसी चेतावनी देते समय गोर सेना के अन्य सदस्य उपस्थित थे.