अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

ओवैसी की सदस्यता रद्द करें

नवनीत की राष्ट्रपति से गुहार

* पत्र में दावा धारा 102 (1) (ड) का दिया हवाला
अमरावती /दि.27- अमरावती की संसद सदस्या रह चुकी भाजपा नेता नवनीत राणा ने एमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की संसद सदस्यता रद्द करने की विनती राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से की है. आज महामहिम के नाम पत्र लिखकर नवनीत राणा ने ओवैसी के संसद में जय पैलेस्टाइन की घोषणा का उल्लेख कर इसी आधार पर सदस्यता खारिज किये जाने का अनुरोध किया है. सांसद राणा ने अपने पत्र में धारा 102 का जिक्र कर रहा कि, कोई भी व्यक्ति किसी दूसरे राष्ट्र के प्रति निष्ठा या दृढता प्रकट करता है, तो वह संसद सदस्य के रुप में कार्यरत नहीं रह सकता.
उल्लेखनीय है कि, लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी नवनीत ने ओवैसी को हैदराबाद जाकर ललकारा था. दोनों के बीच वाकयुद्ध हुआ था. जिसकी बडी चर्चा देशभर में हुई थी. अब नवनीत राणा ने सीधा हमला करते हुए राष्ट्रपति से गुहार लगा दी है कि, हैदराबाद से निर्वाचित ओवैसी की सदस्यता खारिज की जाये. उन्होंने अपने पत्र में कहा कि, ओवैसी ने लोकसभा सदस्य के रुप में शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद जय पैलेस्टाइन का घोष किया था. यह न केवल संविधान का उल्लंघन है, बल्कि गंभीर मामला है. देश की आंतरीक सुरक्षा के लिए भी घातक सिद्ध हो सकता है. पत्र में कहा गया कि, ओवैसी ने एक तरह से राष्ट्रद्रोह किया है. अत: उनकी संसद सदस्यता निरस्त की जाये. ओवैसी का कृत्य राष्ट्र विरोधी बताते हुए देश के लिए हानिकारक भी बताया गया है. गौरतलब है कि, ओवैसी भाजपा की माधवी लता को परास्त कर 9 वीं बार लोकसभा चुनाव जीते हैं.

Related Articles

Back to top button