अमरावती प्रतिनिधि/दि.२३ – कृषि उपजमंडी की उपसमितियों ने सभापति अशोक दहिकर को मंजूरी दी थी. जिसमें निर्माण,सेवक, लायसंस, नियमन इन चार समितियों का सामवेश है. कृषि उपजमंडी सभापति के इस निर्णय के खिलाफ पांच संचालकों के हस्ताक्षर का पत्र पूर्व सभापति प्रफुल्ल राउत के नेतृत्व में डीडीआर को सौंपा गया.
८ जुलाई को हुई सभा में सभापति ने उप समितियां नियुक्त करने का अधिकार संचालक मंडल को नहीं दिए थे. वह अधिकार २०१७ के तत्कालीन सभापति द्वारा दिए गए थे. जिसके चलते वर्तमान सभापति द्वारा घोषित उपसमितियां गैर कानूनी होने की आपत्ति जताते हुए इसे जिला उपनिबंधक को सौंपा है. इस आपत्ति को संचालक विकास इंगोले, मिलिंद तायडे, सुनील वराडे, सतीश अटल, बंडू वानखडे ने अपना समर्थन दिया.