अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रीपेड मीटर रद्द करें – आप

सीएम और बिजली मंत्री को भेजे निवेदन

* विदर्भ की जनता के लिए घाटे का सौदा
अमरावती/दि. 13– आम आदमी पार्टी ने बिजली कंपनी स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का विरोध करते हुए इसे विदर्भ की जनता के लिए घाटे का सौदा बताया. आज प्रीपेड मीटर के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए पार्टी ने मुख्यमंत्री और बिजली मंत्री के नाम निवेदन जिला प्रशासन और बिजली कंपनी अभियंता को सौंपे है. इस समय रंजना मामर्डे, राजेंद्र आगरकर, रियाज खान, सुषमा मुले, अफसरभाई, डॉ. विजय कुबडे, सतीश प्रेमलवार, गणेश कुसराम, पांडुरंग बिजवे, अनिल वानखडे, रहमानभाई, सुषमा अवचार, अरुण साकुरे, सत्यप्रकाश गुप्ता, दिलीप वानखडे आदि उपस्थित थे.

* मीटर खराब हुआ तो क्या?
आम आदमी पार्टी ने बिजली मंत्री के नाम दो पेज का निवेदन दिया है. जिसमें कहा है कि, विदर्भ की आर्थिक रुप से दुर्बल जनता के लिए यह मीटर उचित नहीं. अभी बिजली उपयोग पर 40 दिन की राहत मिलती है. प्रीपेड में पहले पैसे देने होंगे. रिचार्ज कराना भी गरीब जनता के लिए महंगा होगा, क्योंकि अनेक के पास स्मार्ट फोन नहीं है. मीटर खराब होने पर एवरेज बिल नहीं मिलेगा, उस स्थिति में कंपनी क्या करेगी? आम आदमी पार्टी ने अनेक सवाल उपस्थित करते हुए कहा कि, प्रीपेड मीटर की कीमत भी उपभोक्ताओं से ही वसूल की जाएगी. जबकि पहले कहा गया था कि, 60 प्रतिशत भार केंद्र सरकार और 40 प्रतिशत राज्य सरकार उठाएगी.

Related Articles

Back to top button