
अमरावती/दि.5- ग्रीन रिफायनरी के नाम पर कोकण को उध्वस्त करने की साजिश की जा रही है. उसे रद्द करने की मांग करते हुए भाकपा ने आज यहां कलेक्ट्रेट के सामने जोरदार प्रदर्शन किया. राज्य और केंद्र सरकार के नाम निवेदन भी दिया. जिसमें कहा गया कि पेट्रोल रिफायनरी से कोकण का प्रसिद्ध आम, काजू और अन्य उत्पाद खराब हो जाएंगे. पर्यावरण का अन्नय साधारण महत्व है. 1 हजार किमी लंबा समुद्र तट है.
आंदोलन में जिला सचिव कांमरेड सुनील मेटकर, का. अशोक सोनारकर, प्रा.डॉ. ओमप्रकाश कुटेमाटे, सागर दुर्योधन, जे.एम. कोठारी, नीलकंठ ढोके, चंद्रकांत बानुबाकोडे, चंद्रकांत वडसकर, विनोद जोशी, चैतन्य कलाने, संजय मंडवधरे, उमेश बनसोड, इंदू बोके, लता सोनारकर, अशोक राउत, अनीता इंगले, उद्धव कणसे, संतोष सुरजुसे, इस्राइल शाह, विजय रोडगे, दिगंबर नवेकर आदि सहभागी हुए.