अमरावती

राधाकृष्ण मल्टी स्पे.हॉस्पीटल का रिजस्टे्रशन रद्द करें

ऑल इंडिया पैंथर सेना ने सौंपा जिलाधिकारी को निवेदन

अमरावती/दि.23– राधाकृष्ण मल्टी स्पेशॉलिटी हॉस्पीटल, रामपुरी कैंप अमरावती के डॉ. स्नेहा पिंजानी व डॉ. विक्की पिंजानी पर मनुष्य वध करने का अपराध दर्ज कर उनका रजिस्ट्रेशन व लाईसेंस रद्द करने. डॉ. स्नेहा पिंजानी व डॉ. विक्की पिंजानी को गिरफ्तार कर भादवि 1860 अनुसूचित जाती व जमाती प्रतिबंधक कायदा 1889 के अनुसार अपराध दर्ज कर वैद्यकिय अ‍ॅट्रोसिटी एक लगाने की मांग ऑल इंडिया पैंथर सेना ने जिलाधिकारी से की है.
शुक्रवार को सौंपे गए निवेदन के माध्यम से संगठन ने कहा कि राधाकृष्ण मल्टी स्पेशॉलिटी हॉस्पीटल, रामपुरी कैंप अमरावती के डॉ. स्नेहा पिंजानी व डॉ. विक्की पिंजानी ने 8 अक्टुबर को सृष्टी उर्फ दिक्षा सुनिल थोरात गौतम नगर रामपुरी कैंप नामक एक 5 वर्षीय बालिका को गलत इंजेक्शन लगाकर मनुष्य वध करने का अपराध किया है. आरोपी दोनों डॉक्टरों को गिरफ्तार कर भादवि 1860 अनुसूचित जाती व जमाती प्रतिबंधक कायदा 1889 के अनुसार अपराध दर्ज कर वैद्यकिय अ‍ॅट्रोसिटी एक लगाने की मांग ऑल इंडिया पैंथर सेना ने की है. इस समय संगठन जिलाध्यक्ष शितल गजभिये, रुपेश कुलकर्णी, सौरभ गवई, शुभम सेजव, सुनिता रायबोले, प्रतिभा मेश्राम, सुनिल थोरात, अनिल थोरात, भिमराव थोरात, रोशन गवई, आकाश दास, सागर कोरे, मिथुन थोरात सहित अनेक नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button