अमरावती

17 को होनेवाली शिक्षक क्षमता परीक्षा रद्द करें

शिक्षक महासंघ की मांग

* आदिवासी विकास मंत्री को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.14– आगामी 17 सितंबर को होनेवाली शिक्षक क्षमता परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर शिक्षक महासंघ की ओर से शेखर भोयर ने आदिवासी विकास मंत्री डॉ. विजयकुमार गावित को आज मंत्रालय में ज्ञापन दिया. ज्ञापन में कहा गया है कि, आदिवासी विकास विभाग ने 17 सितंबर को आश्रम शाला के शिक्षकों की क्षमता परीक्षा लेने का सुनिश्चित किया है, परंतु इस क्षमता परीक्षा पर समुचे महाराष्ट्र के शिक्षक कर्मचारी बहिष्कार कर रहे है, इस संबंध में मुझे निवेदन प्राप्त हुआ है. आश्रम शाला में अनेक समस्या लंबित है. उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है. इसलिए सभी कर्मचारी 17 सितंबर को होने वाली परीक्षा पर बहिष्कार डालने वाले है. यह परीक्षा लेने के बजाय शिक्षकों को विषय नुसार, कक्षा नुसार छात्रों को गुणवत्ता वृद्धि के लिए प्रशिक्षण दें. आदिवासी विकास विभाग की समस्या संबंध में चर्चा करने हेतु पदाधिकारियों की बैठक लें, तथा 17 को होनेवाली परीक्षा रद्द न करने पर शिक्षक महासंघ का इस बहिष्कार आंदोलन को पूरा समर्थन रहेगा, ऐसा ज्ञापन में कहा गया है.

Related Articles

Back to top button