अमरावतीमुख्य समाचार

सेना का निजीकरण करनेवाली अग्निपथ योजना को रद्द करो

कांग्रेस विधायक सुलभा खोडके ने उठाई मांग

* अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने किया आंदोलन
अमरावती/दि.27– हाल ही में भारत सरकार द्वारा सैन्य भरती हेतु अग्निपथ नामक नई योजना घोषित की थी. जिसका समूचे देश में युवाओं द्वारा विरोध किया जा रहा है. ऐसे में सेना का निजीकरण करनेवाली इस योजना को जनभावनाओं के मद्देनजर तत्काल रद्द किया जाना चाहिए. इस आशय की मांग को लेकर स्थानीय कांग्रेस विधायक सुलभा खोडके ने आज कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ मिलकर तीव्र आंदोलन किया.
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के निर्देशानुसार किये जा रहे राज्यव्यापी आंदोलन में हिस्सा लेते हुए कांग्रेस विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि, विगत दो वर्षों से कोविड संक्रमण के चलते कोई सैन्य भरती नहीं हुई. वहीं अब सेना में केवल चार वर्ष के लिए भरती करने की योजना तैयार की गई है. जिससे विगत कई वर्षों से सैन्य भरती की तैयारी कर रहे युवाओं में निराशा का माहौल है. ऐसे में युवाओं की भावनाओं को देखते हुए सरकार ने तुरंत ही इस योजना को वापिस लेना चाहिए.
इस आंदोलन में विधायक सुलभा खोडके सहित राखी बैस, संगीता पाटणकर, श्वेता रघुवंशी, साधना गुडधे, प्रणाली तिडके, अर्चना शिंदे, पुष्पा गावंडे, रेखा ढोरे, जया निंबोरकर, वैशाली पेठे, प्रीती पाल, सरोज चव्हाण, संजीवनी देशमुख, सरोज चिखलकर, अंजली चौधरी, नीता मिश्रा, नीता उगले, जोत्सना कोरपे, अलका कोकाटे, सारिका महल्ले, छबू मातकर, रुपाली धर्माले, जयश्री मोरे, अनुराधा बरडे, स्नेहा रायटे, संपदा पासेबंद, मंदाकिनी बागडे, योगिता सांगोले, सुचीता काले, कांचन शेलके, ज्योती धोपटे, अंजली केवले, ममता आवारे, मिनल सवई, जया मानकर, कीर्ती कोरडे, रेखा इंगोले, शीतल यावले, हर्षा जगताप, दिपाली भेटालू, रिना भोरे, रजनी हजारे, सरोज चिखलकर, जोत्सना बिजवे, रोहिणी जवंजाल, सीमा रहाटे आदि सहित बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button