अमरावती

डॉक्टर डी.टी.इंगोले की मंडल संचालक की नियुक्ति रद्द करें

दिनेश सूर्यवंशी ने कुलगुरु को दिया निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२६ – नवोपक्रम, नवसंशोधन और साहचर्य मंडल पर संचालक के रुप में नियुक्त किये गए डॉ.डी.टी.इंगोले की नियुक्ति तत्काल रद्द कर उनको विद्यापीठ सेवा से भी बर्खास्त किया जाए, इसके अलावा इन पदों पर रहकर अवैध सेवा का लाभ लेते हुए उनको भुगतान किये गए वेतन को भी वसूल करने की मांग को लेकर संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ प्रबंधन परिषद के राज्यपाल नामीत सदस्य दिनेश सूर्यवंशी ने कुलगुुरु को निवेदन देकर की है.

Back to top button