अमरावतीमहाराष्ट्र

लाडली बहन योजना में डोमिसाइल की शर्त रद्द करें

विधायक प्रताप अडसड की विधानसभा में मांग

धामणगांव रेलवे/दि.3 – राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना का लाभ उठाने के लिए डोमिसाइल प्रमाणपत्र की शर्त रखी है. वह रद्द करें और आय की मर्यादा 5 लाख तक बढाए, ऐसी मांग विधानसभा के अधिवेशन में मंगलवार को विधायक प्रताप अडसड ने की.
शादी के बाद महिलाओं के प्रमाणपत्र मायके में रहने से उन्हें समय पर प्रमाणपत्र पेश करना असंभव रहता है. इसलिए डोमिसाइल प्रमाणपत्र की शर्त रद्द कर आधार कार्ड की शर्त रखे. साथ ही योजना की अवधि बढाने की मांग विधायक प्रताप अडसड ने की.

Back to top button