जिप स्कूल ग्राऊंड का उपयोग करने वाले ठेकेदार का ठेका रद्द करें
उडानपुल संघर्ष समिती ने सौंपा जिप सीओ को निवेदन
अमरावती/दि.9– जिला परिषद प्राथमिक शिक्षणाधिकारी व जिप ने वलगांव रोड स्थित जिला परिषद की शाला ग्राऊंड में गैरकानूनी ढंग से नागपुरी गेट से चित्रा चौक के बीच बनने वाले उडान पुल के ठेकेदार को ग्रांऊंड को किराए से दिया है. जिसके कारण कई विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में नजर आ रहा है. इस लिए ठेकेदार को ग्राऊंड का ठेका रद्द कर जांच कर कार्रवाई करने की मांग उडानपुल संघर्ष समिती ने जिप सीओ से की है.
सौंपे गए निवेदन में कहा गया है कि नागपूर की कंपनी व्दारा चित्रा चौक से नागपुरी गेट चौक तक उडानपुल बनाने का कार्य किया जा रहा है. जिसके लिए जिप की स्कूल ग्राऊंड को ठेकेदार ने 2018 से 2020 तक दो वर्षो के लिए किराए से लिया था. मगर साढे पांच साल होने के बावजूद भी अभी तक मैदान को गैरकानूनी तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसके कारण स्कूल में पढने वाले बच्चों का मैदान छिन चुका है. निवेदन के मार्फत मांग की गयी है कि ठेकेदार पर जांच कर कडी कार्रवाई करने के साथ ही मैदान का किराया रद्द करें. निवेदन देते समय एड. शोएब खान, आसिफ तवक्कल, रफ्फू पत्रकार, हमीद शद्दा, नसीम खान, जावेद साबिर, हाजी निसार, सादिक शाह, अब्दुल अज़ीम, गुड्डू हमीद, जुबेर खान, अकील पहेलवान, वलीभाई, निसार अली, अब्दुल नईम, असलम सालाट, मेहमूद शाह, जाकिर शाह, सालिम गौरी, सै वसीम भाई टाइल्स, शेख शारुख आदि मौजुद थे.