-
जिला शारीरिक शिक्षक व क्रीडा विषय समिति ने सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.३० – विभागीय क्रीडा संकुल मैदानी खेल के लिए एकमात्र स्थान है. यहां पर कोरोना मरीजों के लिए अतिरिक्त कोविड सेंटर बनाने का प्रस्ताव है. मगर खिलाडियों के लिए यह सेंटर घातक साबित होगा, इस बात को देखते हुए यहां के कोविड सेंटर को रद्द कर दूसरी जगह शुरु किया जाए, ऐसी मांग को लेकर अमरावती जिला शारीरिक शिक्षक व क्रीडा विषय समिति ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि पूरी दुनियाभर में पहले ही कोरोना महामारी ने हमारे देश में भी बडे पैमाने पर लोगों को संक्रमित किया है. इस खतरे से जनता को बचाने के लिए शासन स्तर पर बडे पैमाने पर उपाययोजना की जा रही है. अस्पताल निर्माण कर जनता को इस महामारी से बचाने के लिए उचित कदम उठाए जा रहे है, यह प्रशंसनिय बात है. अमरावती जिले में कोरोना मरीजों की बढती संख्या को देखते हुए मरीजों की सेवा के लिए अतिरिक्त अस्पताल अमरावती विभागीय क्रीडा संकुल में जिला प्रशासन की ओर से प्रस्तावित है. इस अस्पताल को अन्य जगह स्थलांतरित किया जाए क्योंकि कोरोना जैसी बीमारी से बचने के लिए उच्चकोटी की शारीरिक क्षमता विकसित करने के लिए जनता इस मैदान का उपयोग कर रही है. कोरोना से खूद की रक्षा करने के लिए शारीरिक क्षमता विकसित की जा रही है. इसी तरह इस मैदान पर भावी सैनिक, पुलिस नियमित प्रैक्टीस करते है. इसके माध्यम से अपने सपने को पूरा करने का काम किया जा रहा है. खिलाडी, स्कूल के विद्यार्थी अपने स्वास्थ्य का इस मैदान पर निर्माण कर रहे है. कोविड सेंटर शुरु हो गया तो वे लोग शारीरिक क्षमता विकसित नहीं कर पायेंगे. इसलिए क्रीडा संकुल को सुरक्षित रखकर कोविड सेंटर दूसरी जगह बनाया जाए, ऐसी मांग करते समय समिति के सचिव नितीन चवाले, कोषाध्यक्ष संदीप इंगोले, अनिल विल्हेकर, विजय मानकर, परेश तिवारी आदि अन्य सदस्य उपस्थित थे.