अमरावती

कक्षा पांचवी को प्राथमिक शाला में जोडने का निर्णय रद्द करें

भाजपा शिक्षक सेल के डॉ. नितिन खर्चे की मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ -शालेय शिक्षण विभाग द्वारा १६ सितंबर को अनुदानित माध्यमिक शाला की कक्षा पांचवी को अनुदानित प्राथमिक शालाओं में जोडने के संदर्भ में व पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों को शिक्षा दे रहे शिक्षकों का समायोजन करने की मंजूरी देने का निर्णय लिया गया था. इस निर्णय को तुरंत रद्द किया जाए ऐसी मांग भाजपा शिक्षक सेल अमरावती विभाग संयोजक डॉ. नितिन खर्चे ने की. डॉ. खर्चे ने इस आशय का निवेदन राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड तथा शिक्षा सचिव को भिजवाया.
निवेदन में डॉ. खडसे ने कहा कि कक्षा पांचवी के शिक्षको की नियुक्ति माध्यमिक शिक्षक पद पर यह नियम के खिलाफ है. शिक्षको को प्राथमिक विभाग में समायोजित करना घटना के अनुकूल नहीं है. शासन निर्णय के क्रंमाक ७ के अनुसार कक्षा पांचवी में विद्यार्थियों को अब आगे प्रवेश नहीं मिलेगा. इसका यह अर्थ है शासन द्वारा लिए गए निर्णयों के कारण अतिरिक्त होगें. हजारों शिक्षकों में यह भय निर्माण हो रहा है. निर्णय को तुरंत रद्द किया जाए. अन्यथा शिक्षक सेल द्वारा निर्णय की होली की जाएगी व विरोध में तीव्र आंदोलन भी किया जाएगा. ऐसा निवेदन में कहा गया है.

Related Articles

Back to top button