अमरावती

कक्षा पांचवी की कक्षाएं तोडने वाला निर्णय रद्द करें

शिक्षक विधायक श्रीकांत देशपांंडे की मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१९– कक्षा पांचवी की कक्षाएं तोडने वाला शासन निर्णय रद्द करें. ऐसी मांग अमरावती क्षेत्र के शिक्षक विधायक श्रीकांत देशपांडे ने की है. १६ सितंबर को कक्षा पाचवी को स्थानिक स्वराज्य संस्था शालाओं से जोडने का निर्णय लिया गया था. जिसमें इसे रद्द करने की मांग विधायक देशपांडे ने राज्य की शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड व शिक्षा राज्यमंत्री बच्चू कडू से की. विधायक देशपांडे ने इस निर्णय को लेकर कहा कि शासन द्वारा लिए गए इस निर्णय से राज्य के शिक्षकों में असंतोष निर्माण हो गया है. यह निर्णय अनेक निजी शाला के शिक्षकों पर अन्यायकारक है.
साथ ही यह भी कहा कि शासन द्वारा दिए गए इस आदेश से निजी व्यवस्थापन शाला की बिंदूवली में बदल हो जाएगा और इसका सबसे ज्यादा नुकसान बिना अनुदानित तथा अंशत: अनुदानित शालाओं में कार्यरत शिक्षकों को होगा. जिसमें इस आदेश को रद्द किया जाए ऐसी मांग विधायक देशपांडे द्वारा राज्य की शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड से की गई. जिसमें इस आशय का निवेदन राज्य की शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड तथा शिक्षा राज्यमंत्री बच्चू कडू को सौंपकर की गई. इस समय विधायक बालाराम पाटील, विधायक दत्तात्रय सावंत उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button