अमरावती

शालाओं में चौकीदारों के पद समाप्त करने वाला निर्णय रद्द करें

शिक्षक आघाडी अमरावती विभाग की मांग

दर्यापुर प्रतिनिधि/दि. १४ – राज्य सरकार द्वारा शालाओं में ठेकेदारी तत्व पर चौकीदारों के पद भरने का निर्णय लिया गया है. जिसमें लगभग ५२ हजार पद पर ठेकेदारी पद्धति से चौकीदार नियुक्त किए जाएगें. राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार शहरी क्षेत्र में दस हजार रुपए व ग्रामीण क्षेत्र में पाच हजार रुपए महिना चौकीदारों को दिया जाएगा. राज्य सरकार द्वारा इतने कम मानधन पर काम करने के लिए कोई भी तैयार नहीं होगा. इसके परिणामस्वरुप शालाओं के सभी काम शिक्षको को ही करना होगा. जिसमें राज्य शासन द्वारा निर्णय रद्द किए जाने की मांग अमरावती विभाग शिक्षक आघाडी द्वारा की गई है.
शिक्षक आघाडी अमरावती विभाग द्वारा राज्य की शिक्षण मंत्री वर्षा गायकवाड से इस निर्णय को रद्द किए जाने की मांग निवेदन द्वारा की गई. निवेदन में कहा गया है कि शासन द्वारा ठेकेदारी तत्व पर चौकीदारों की नियुक्तियां की गई तो शाला की सभी जवाबदारी शिक्षकों पर आएगी, और अध्यापन में भी उसका परिणाम होगा. इतने कम मानधन में ठेकेदारी तत्व पर कोई काम करने को तैयार नहीं होगा. जिस पर शिक्षकों की जिम्मेदारी बढ जाएगी, और उसका परिणाम शिक्षण पर भी होगा. जिसमें इस निर्णय को स्थगित किया जाए ऐसी मांग शिक्षक आघाडी के जिला उपाध्यक्ष निलेश पारडे ने शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड से की है.

Related Articles

Back to top button