चैतन्य कॉलोनी की देशी दारू दुकान का लाईसेंस करे रद्द
आजाद समाज पार्टी के नेतृत्व में नागरिकों ने सौंपा निवेदन
अमरावती/दि.17– शहर के चैतन्य कॉलोनी- जीवनज्योती कॉलोनी में जयस्वाल के मालकी हक के प्लाट पर देशी दारू की दुकान तैयार हो रही है. इस दुकान का लाईसेंस रद्द करने की मांग जिलाधिकारी से आजाद समाज पार्टी के नेतृत्व में परिसर के नागरिकों ने की है.
आज सौंपे गए निवेदन में कहा गया कि जीवन ज्योती कॉलोनी में जयस्वाल का प्लाट है. जिस पर देशी दारू दुकान बनाने के लिए निर्माण कार्य भी शुरू हुआ था. नागरिकों के रोष को देखते हुए 8 जनवरी को नागरिकों के आंदोलन के बाद मनपा के अतिक्रमण दस्ते व्दारा कार्रवाई की गई थी. मगर हमारी लडाई यहां रुकी हुई नहीं है. नागरिको व्दारा इस दारू दुकान का लाईसेंस रद्द करने की मांग निवेदन में की गई है. निवेदन सौंपते समय आजाद समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव मनीष साठे, प्रदेश प्रवक्ता किरण गुडधे, लक्ष्मण चाफलकर, बालू ढोके, संजय गडलींग, वासुदेव पात्रे, रविन्द्र फुले, अनिल फुलझेले, वंदना बोरकर, मीना नागदिवे, जंजीर सिंग टांक सहित परिसर के अनेक नागरिक उपस्थित थे.