अमरावती

ज्ञानमाता की मान्यता रद्द करें

 बद्रे की मांग, पहुंचे शिक्षाधिकारी के पास

अमरावती/दि.25– शिवसेना शिंदे गट के महानगर प्रमुख संतोष बद्रे ने सोमवार दोपहर 12.30 बजे शिक्षाधिकारी अनिल कोल्हे को निवेदन देकर ज्ञानमाता शाला की मान्यता रद्द करने की मांग की. यह शाला फिलहाल मासूम छात्राओं से अध्यापक मरीयम जोसेफ व्दारा छेडछाड करने के प्रकरण से चर्चित है. शिवसेना ने आरोपी अध्यापक पर भी मुअत्तल करने की मांग की है.
निवेदन देते समय युवा सेना जिला प्रमुख राम पाटिल, उपजिला प्रमुख प्रीतेश अवघड, वेदांत तालन, पवन अजय महाले, रुद्र तिवारी, राठी, पंकज मुले, शुभम साबले, नीतेश शर्मा, सूरज बरडे, सोनाली देशमुख, राजेश धोटे, अजमत शाह, रुद्रेश हरणे, कार्तिक यादव, श्रेयस इंगले, गौरव व्यास, लकी सवई, अथर्व टेकाले, सर्वेश सवई सहित बडी संख्या में शिवसेना तथा युवा सेना के पदाधिकारी मौजूद थे. बद्रे ने कहा कि विद्या के पवित्र मंदिर में ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए. शिवसेना ऐसे कृत्य सहन नहीं करेगी.

Related Articles

Back to top button