अमरावती

वरिष्ठ व चयन श्रेणी प्रशिक्षण शुल्क तत्काल रद्द करे

प्राथमिक शिक्षक समिति की मांग

अमरावती/दि.24 – वरिष्ठ व चयन श्रेणी प्रशिक्षण शुल्क को तत्काल रद्द करने की मांग को लेकर प्राथमिक शिक्षण समिति की ओर से शालेय शिक्षा मंत्री, शिक्षा संचालक को निवेदन भेजा है.
निवेदन में बताया गया है कि राज्य शैक्षणिक संशोधन व प्रशिक्षण परिषद की ओर से वरिष्ठ चयन श्रेणी के लिए आवश्यक सेवांतर्गत प्रशिक्षण की जिम्मेदारी पूर्ण की जाती है. प्रशिक्षण के लिए आने जाने वालों को प्रवास भत्ता व दैनिक भत्ता भी दिया जाता था. लेकिन वरिष्ठ, चयन श्रेणी के लिए ही नहीं बल्कि सेवा अंतर्गत किसी भी प्रशिक्षण के लिए कभी भी शुल्क नहीं लिया जा रहा था. इस दरमियान कुछ वर्षों पहले केवल चयन श्रेणी के लिए प्रशिक्षण हेतू 1300 रुपए शुल्क लेना शुरु किया गया. जिसपर प्राथमिक शिक्षण समिति ने आपत्ति जताई थी. वहीं अब एससीईआरटी ने वरिष्ठ, चयन श्रेणी प्रशिक्षण के लिए 2 हजार रुपए शुल्क निर्धारित करने का उल्लेख किया है. यह शुल्क तत्काल रद्द करने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय प्राथमिक शिक्षा समिति के विजय कोंबे, उदय शिंदे मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button