अमरावती

सुरक्षा रक्षकों के तबादले रद्द करे

प्रहार जनशक्ति पक्ष की मांग

* महानगर प्रमुख बंटी रामटेके ने दी तीव्र आंदोलन की चेतावनी
अमरावती/ दि.30– सुरक्षा रक्षकों पर अन्याय करते हुए उनका तबादला किया गया. यह सरासर गलत है. सभी सुरक्षा रक्षकों के तबादले तत्काल रद्द किये जाए, ऐसी मांग को लेकर प्रहार जनशक्ति पक्ष की ओर से सहायक कामगार आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. इतना ही नहीं तो अगर सुरक्षा रक्षकों का अन्याय दूर नहीं किया गया तो तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा, ऐसी चेतावनी प्रहार के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके ने दी.
सहायक कामगार आयुक्त को प्रहार जनशक्ति पक्ष ने सौंपे ज्ञापन में कहा कि, सुरक्षा रक्षकों के अन्यायकारक तबादले किये गए है. राजू वानखडे, नाचोणे इन सुरक्षा रक्षकों की शिकायत पर प्रहार जनशक्ति पक्ष ने बार-बार तबादले को लेकर चर्चा की. इसके बाद भी 60 से 65 सुरक्षा रक्षकों के तबादले किये गए. जो सुरक्षा रक्षकों की शिकायत प्राप्त हुई हो, उन्हें छोडकर बाकी सभी सुरक्षा रक्षकों के तबादले रद्द किये जाए, ऐसा नहीं करने पर तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा. ऐसी चेतावनी देते समय प्रहार संगठना के जिलाध्यक्ष वसू महाराज, महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, गोलू पाटील, गौरव ठाकरे समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button