दर्यापुर/ दि. 6– तहसील अंतर्गत जिप शाला अडूला बाजार स्थित जिप कक्षा 1 से 7 प्राथमिक शाला के शिक्षक प्रकाश लिंगोट का शैक्षणिक सत्र के मध्य में तबादला कर दिया गया था. जिसमे ग्रापं सरपंच अंकुश खंडारे के नेतृत्व में जिप शिक्षा विभाग अमरावती को निवेदन सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया कि अडूला बाजार स्थित जिप मराठी शाला के शिक्षक प्रकाश लिंगोट का तबादला कर दिया गया है. जिसके चलते विद्यार्थियों का नुकसान हो रहा है. वहीं पालकों ने 24 दिसंबर 2024 को शिक्षक प्रकाश लिंगोट का तबादला रोके जाने के लिए अडूला बाजार ग्रामसभा में प्रस्ताव पारित किया था. ग्रामवासियों का कहना है कि तत्काल शिक्षक लिंगोट का तबादला रद्द किया जाए. अन्यथा आंदोलन की भी चेतावनी ग्रामवासियों द्बारा दी गई.
* विद्यार्थियोंं का हो रहा नुकसान
आज स्पर्धा के युग में गांव के विद्यार्थी और पालक कान्वेंट संस्कृति के पीछे दौड रहे है. ग्रामीण क्षेत्र के हजारों विद्यार्थी शहरों में जाकर शिक्षा ले रहे है. स्पर्धा के चलते जिप शालाएं सुनी पड रही है. इसके लिए जवाबदार शासन की गलत नीति है. जिप शालाओं को उचित न्याय दिया गया तो ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी गांव में ही शिक्षा लेंगे. इसीलिए हम ग्रामवासी प्रयास कर रहे हैं. शाला के शिक्षक लिंगोट प्रमाणिकता के साथ शिक्षा दे रहे थे. किंतु उनका तबादला किए जाने से विद्यार्थियों का नुकसान हो रहा है. तत्काल उनका तबादला रद्द किया जाए.
– अंकुश खंडारे, सरपंच ग्राम पंचायत
अडुला बाजार