अमरावती

केंद्र सरकार के तीन काले कानून रद्द करे

कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति से की मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि. ७ – इस समय देश की ६२ करोड किसान, मजदूर व २५० से अधिक किसान संगठना इस काले कानून के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. दुर्भाग्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी सरकार इस आवाज की ओर ध्यान न देते हुए देश की जनता को गुमराह कर रहे है. यह तीन काले कानून तत्काल रद्द किये जाए, ऐसी मांग को लेकर भातकुली तहसील कांग्रेस कमिटी ने उपविभागीय अधिकारी के माध्यम से देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन भेजा. सौंपे ज्ञापन में उन्होेंने कहा है कि संविधान, संसदीय प्रणाली, संघराज्य व्यवस्था को एक तरफ रखकर किसी से चर्चा न करते हुए मोदी सरकार ने बहुमत के जोर पर तीन काले कानून मंजूर कर लिए हैं. इस पूरे मामले में सदस्यों को संविधानात्मक अधिकार से भी वंचित रखा है. देश के किसान, खेत मजदूर, आडतिया, मजदूर आदि लाखों लोगों का इस विधेयक पर आक्षेप हैं. इसलिए इस काले कानून को बगैर देरी लगाए रद्द किया जाए, ऐसी मांग करते हुए भातकुली तहसील कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मुक्कदर खां पठान, प्रदेश प्रतिनिधि हरिभाऊ मोहोड के नेतृत्व में अभय वंजारी, संजय खोडस्कर, शेख अलीम भाई, नरेंद्र मकेश्वर, रोशन झासकर, गजानन लांजेवार, शहराध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, डॉ.रमेश बोरा, प्रशांत झासकर, रोहित देशमुख, समाधान आठवले, संजय खोडस्कर, अभय वंजारी, रमेश थोरात आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button