अमरावतीमहाराष्ट्र

स्वास्थ्य निरीक्षक का तबादला रद्द करें

नागेश लोणारे की मांग

अमरावती/दि.2– मनपा के स्वास्थ्य निरीक्षक का तबादला रद्द किया जाये, ऐसी मांग आम आदमी पार्टी युवा आघाडी अध्यक्ष नागेश लोणारे ने की. उन्होंने इस आशय का निवेदन मनपा उपायुक्त प्रशासक स्वच्छता विभाग को सौंपा.
निवेदन में कहा गया कि, स्वास्थ्य निरीक्षक का तबादला किये जाने पर शहर में स्वच्छता व्यवस्था चरमरा गई है. शहर में जगह-जगह कचरे का ढेर दिखाई दे रहा है. जिससे सामान्य नागरिकों के स्वास्थ्य को धोखा निर्माण हो रहा है. साथ ही डेंगू के मरीजों की संख्या बढ रही है. जिस स्वास्थ्य निरीक्षक का तबादला किया जा रहा है. उन्हें संपूर्ण शहर की जानकारी है. ऐसे में उनका तबादला रद्द किया जाये, ऐसी मांग निवेदन सौंपकर की गई.

Back to top button