अमरावती/प्रतिनिधि दि.१५ – राज्य सरकार द्बारा पिछडावर्गीयों की पदोन्नती के आरक्षण के विरोध में शासन निर्णय पारित किया गया है. इस निर्णय की वजह से पिछडा वर्गीयों पर अन्याय हुआ है. इस निर्णय को तत्काल रद्द किया जाए व अनेक शासकीय कार्यालयों में रिक्त पद भरे जाए ऐसी मांग अमरावती जिला खोरीपा की ओर से राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की गई है.
खोरीपा द्बारा इस आशय का निवेदन जिलाधीश शैलेश नवाल को सौंपा गया. जिसमें कहा गया है कि, शासन द्बारा अन्यायकारक आरक्षण विरोधी निर्णय पारित किया गया है. जिसकी वजह से पिछडावर्गीयों पर अन्याय हुआ है तत्काल इसे रद्द किया जाए ऐसी मांग निवेदन द्बारा की गई. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष एड. दिलीप घरडे, सरचिटनीस चरणदास नंदागवली, उत्तमराव गवई, डॉ. गोपीचंद मेश्राम, डॉ. धनराज कावरे, रमेश खांडेकर, ताराचंद कुरवाडे आदि उपस्थित थे.