अमरावती

किराणा दुकानों में वाइन बिक्री का निर्णय रद्द करें

आरपीआई की राज्य सरकार से मांग

अमरावती/ दि.10 – राज्य की महाविकास आघाडी सरकार ने सुपर मार्केट व किराणा दुकानों में वाइन बिक्री का निर्णय लिया है. जिसमें महाविकास आघाडी सरकार निर्णय रद्द करे ऐसी मांग आरपीआई ने राज्य की महाविकास आघाडी सरकार से की. आरपीआई पदाधिकारियों व्दारा इस आशय का निवेदन तहसीलदार डॉ. योगेश देशमुख को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि राज्य की महाविकास आघाडी सरकार व्दारा वाइन बिक्री का लिया गया निर्णय जनता पर थोपा गया है और यह गलत है. सरकार गरीबों के प्रश्नों को महत्व न देकर वाइन बिक्री को महत्व दे रही है यह अन्यायकारक निर्णय तत्काल रद्द करे ऐसा निवेदन में कहा गया. निवेदन देते समय आरपीआई तहसील अध्यक्ष विष्णु कुर्‍हाडे, शहर अध्यक्ष अनिल गवई, हिम्मत चोरपगार, आकाश डोंगरे, लक्ष्मण सावले, अनिल भोरखडे, देवीदास बोरखडे, सहदेव इंगले, रशीद खान, राजू गवई, निरंजन गवई, सुधीर वानखेडे, प्रवीण भोरखडे, आदित्य खडे, आनंद लहुपंचाग, हेमंत नितनवरे, लक्ष्मण गवई, देवीदास गवई, आनंद घरडे, भास्कर डोंगरदिवे उपस्थि थे.

Related Articles

Back to top button