अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६ – कोरोना महामारी का असर धीरे धीरे कम होते जा रहा है. बावजूद इसके सावधानी बरती जा रही है. जिसके चलते इस बार माहुर की परिक्रमा रद्द कर दी गई है.
यहां बता दें कि माहुर यह दत्तमहाराज का प्रसिध्द स्थल है. महंत मधुसूदन भारती व वासुदेव भारती महाराज ने रक्षाबंधन के दिन से महाराज की परिक्रमा निकालने की परंपरा शुरु की. यह परंपरा बरसों से चली आ रही है, लेकिन बीते वर्षों से कोरोना के चलते यह परंपरा रद्द की गई है. मंदिर बंद रहने से यह परंपरा फिलहाल टाल दी गई है. इसलिए इस बार भी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि, माहुर की परिक्रमा का आयोजन इस बार भी नहीं होगा.