अमरावतीमहाराष्ट्र

कर्करोग एवं लैंगिक समानता जागरूकता शिविर

श्री सरयूपारीण ब्राह्मण महिला मंडल

*अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
अमरावती/ दि. 3– श्री सरयूपारीण ब्राह्मण सभा, अमरावती अंतर्गत स्थापित श्री सरयूपारीण ब्राह्मण महिला मंडल, अमरावती, एक स्थानीय सामाजिक संगठन है, जो गत दो दशकों से सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्यरत है. महिला सशक्तीकरण के इसी श्रृखंला को बरकरार रखते हुए सन 2025 में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, श्री सरयूपारीण ब्राह्मण महिला मंडल, अमरावती द्वारा कर्करोग तथा लैंगिक समानता इन विषयों पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है. प्रस्तुत जागरूकता शिविर डॉ. सतीश तिवारी, अध्यक्ष, श्री सरयूपारीण ब्राह्मण सभा, अमरावती इनकी अध्यक्षता मे संपन्न होगा. शिविर का उदघाटन अनिता प्रदीप व्यवहारे, कार्यकारिणी सदस्य, श्रीमती नरसम्मा हिरैय्या शैक्षणिक ट्रस्ट, अमरावती के करकमलों से किया जाएगा तथा प्रमुख अतिथी के रूप मे डॉ. मनिष दुबे, सचिव, श्री सरयूपारीण ब्राह्मण सभा, अमरावती यह उपस्थित रहेंगे. समारोह में प्रमुख वक्ता बतौर डॉ. जयश्री इंगोले, जनरल सर्जन यह कर्करोग प्रतिबंध, शोध एवं उपचार इस विषय पर तथा डॉ. दया पांडे, समाजशास्त्र विभाग प्रमुख, भारतीय महाविद्यालय,अमरावती यह लैंगिक समानता इस विषय पर उपस्थितजनों को संबोधित करेगी.
श्री सरयूपारीण ब्राह्मण महिला मंडल, अमरावती द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रविवार 9 मार्च को श्रीमती नरसम्मा कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय, किरण नगर में सुबह 10ः30 बजे कर्करोग तथा लैंगिक समानता इन विषयों पर जागरूकता शिविर आयोजन किया गया है. श्री सरयूपारीण ब्राह्मण समाज की सभी महिलाओं ने उपस्थित होकर प्रस्तुत जागरूकता शिविर का लाभ उठाने का निवेदन श्री सरयूपारीण ब्राह्मण महिला मंडल, अमरावती की अध्यक्षा कृष्णा संतोष शुक्ला ने समाज की महिलाओं से किया है.

Back to top button