अमरावती

कैंसर व ट्यूमर के मरीजों को 10-10 हजार की मदद

मनपा की ओर से पहली बार इस तरह की पहल

अमरावती/दि.3- महानगर पालिका की ओर से अब शहर की सीमा में रहने वाले नागरिकों को कैंसर व ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारियां होने की स्थिति में 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इसके साथ ही इन मरीजों के उपचार में लगनेवाली दवाईयां उपलब्ध कराने का लक्ष्य भी रखा गया है. मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने बताया कि, स्वास्थ्य के क्षेत्र में मनपा की ओर से पहली बार इस तरह की पहल की गई.

 ओरल कैंसर का प्रमाण बढा

शहर में ओरल कैंसर का प्रमाण कुछ वर्षों में बढा है. गरीब परिवारों के लिए ऐसी स्थिति में महंगी दवाईयां खरीद पाना संभव नहीं होता. ऐसे में पात्र मरीजों के लिए दवाईयां उपलब्ध कराने की सेवा शुरु की जा रही है. मनपा द्बारा समाज सेवा के क्षेत्र में शुरु किया गया. यह पहला उपक्रम है. आमतौर पर अमरावती मनपा का नाम आते ही राजनीतिक नाकझोंक व भ्रष्टाचार से जुडे कई मामले नजरों के सामने आने लगते है. लेकिन मनपा अब अपनी इस छवि को बदलने के लिए नागरिकों की सहायता से जुडे समाजसेवी कार्यों को पूरा करने पर जोर दे रही है.

Back to top button