अमरावती

1 जून से शहर में कैंसर मुक्त अभियान

जिले में अलग-अलग 10 शिबिरों का आयोजन

* सभी प्रकार के कैंसर जांच की सुविधा
अमरावती/दि.30- भारतीय जनता पार्टी के जैन प्रकोष्ठ द्बारा कैंसर मुक्त अभियान चलाया जा रहा है. कैंसर मुक्त महाराष्ट्र अभियान का शुभारंभ 4 फरवरी को अमृता फडणवीस के हस्ते किया गया. जिसके तहत मुंबई, ठाणे, उत्तर महाराष्ट्र व विदर्भ में यह अभियान चलाया जा रहा है. अब तक 75 नि:शुल्क कैंसर जांच शिबिरों का आयोजन किया गया है. 1 जून से यह अभियान अमरावती जिले में चलाया जाएंगा, ऐसी जानकारी विदर्भ जैन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनोद जांगडा द्बारा दी गई. यह अभियान पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील व जैन प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष संदीप भंडारी के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है. जिसके तहत अमरावती जिले में अलग-अलग स्थानों पर 10 शिबिरों का आयोजन किया जाएंगा.
कैंसर मुक्त महाराष्ट्र अभियान अंतर्गत आयोजित कैंसर जांच शिबिरों में विभिन्न प्रकार के कैंसर की जांच की जाएंगी. जिस जांच के लिए 8 से 10 हजार रुपए का खर्च आता है, वह जांच इन शिबिरों में नि:शुल्क की जाएंगी. जिसके लिए विशेष कैंसर डिटेक्शन बस प्राप्त हुई है. इस बस में सभी अध्याधूनिक संयंत्रों का इस्तेमाल किया गया है. प्रत्येक गांव में जाकर लोगों की जांच कर कैंसर मुक्त महाराष्ट्र साकार करने का लक्ष्य भी इस अवसर पर व्यक्त किया गया. पत्रवार्ता में भाजपा जैन प्रकोष्ठ के गजानन देशमुख, अंकित चुमडे, राजेंद्र बनमोडे, गौरव चोपडा, किरण पातुरकर, सचिन जैन आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button