अमरावती

कैंसर का जटील ऑपरेशन सफल

सुपर स्पेशालिटी अस्पताल को मिली भारी सफलता

अमरावती/दि.24 – विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल (सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल) में हाल ही में चरण-2 के कैंसर विभाग अंतर्गत पहला जटील ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा करने में सफलता मिली है. जिले के तिवसा तहसील स्थित जावरा गांव में रहने वाले 54 वर्षीय प्रकाश भिमराव मोंढे के नाक, मुंह का कैंसर जबडे तक फैल गया था. पिछले कुछ दिनों से उन पर इलाज जारी था.
ऑपरेशन करते समय सभी बातों का ध्यान रखते हुए मरीज पर ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया. यह ऑपरेशन अस्पताल के स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. आमेल नरोटे, विशेष कार्यकारी अधिकारी डॉ. नीलेश पाचबुदे, आरएमओ डॉ. अभिजीत दीवेकर, डॉ. माधवी कास्देकर के मार्गदर्शन में व हाल ही में ज्वाइन हुए लंबा अनुभव रहने वाले न्यूयॉर्क के कैंसर अस्पताल में सेवा दे चुके उच्च शिक्षित मुख कर्करोग शल्यचिकित्सक डॉ. रणजीत मानमोडे, दूसरे कैंसर सर्जन डॉ. अनुप झाडे, बेहोशी तज्ञ डॉ. रोहित हातगावकर, डॉ. नंदीनी देशपांडे, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिता पटोरकर के सहयोग से ऑपरेशन सफल हुआ. इस तरह के कैंसर मरीज के जबडे का ऑपरेशन करने के लिए कई लोगों को मुंबई के टाटा अस्पताल जाना पडता है. टाटा अस्पताल के अलावा दूसरा रास्ता नहीं था. यह ऑपरेशन जटील है और खर्च भी बहुत है. मरीजों को इसके लिए काफी आर्थिक बोझ उठाना पडता है. परंतु सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में महाराष्ट्र शासन के महात्मा फुले जनआरोग्य योजना अंतर्गत यह ऑपरेशन मुफ्त किया गया.
मुंह का जबडे तक फैले कैंसर की बीमारी तंबाखू, गुटका सेवन के कारण ज्यादा होती है, ऐसा डॉ. रणजीत मांडवे का कहना है. हर वर्ष भारत में दो से ढाई लाख लोगों की मौत कैंसर की वजह से होती है. हर 6 मरीज के पीछे 1 कैंसर का मरीज होता है. जल्द से जल्द इलाज होने पर इस बीमारी का निश्चित ही नियंत्रण पाया जा सकता है, ऐसा अस्पताल के स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. आमोल नरोटे, डॉ. रणजीत मांडवे, डॉ. अनुप झाडे का कहना है, इसके लिए सुपर स्पेशालिटी अस्पताल अब पूरी तरह से तैयार हो गया है. ऑपरेशन के लिए ऑपरेशनगृह विभाग व आईसीयू में इंजार्च सिस्टर विद्या चुडेे, स्टॉफ सिस्टर सरला राउत, अर्चना डगवार, सुनीता हरणे, मनीष रामटेके, ज्योति गोंदसे, सारिका चांदेकर, मनीषा राउत, अपेक्षा वाघमारे, कांचन वाघ, प्राजक्ता देशमुख, रेवती तट्टे, कल्याणी राठोड, किरण आर्वीकर ने कामकाज देखा. सहायक के रुप में गजू चौधरी, मंगला मावशी, रंजना दिपटे, इंदू पाटील, सारिका काले, विशाल किन्नरले, भारत गावंडे, सुधीर मोहोड, आशीष आत्राम, ज्ञानेश्वर डोंगरे, संतोष परिहार का योगदान रहा.

Related Articles

Back to top button