अमरावतीमहाराष्ट्र

पहलगाम आतंकवादी हमले के निषेधार्थ दर्यापुर में कैंडल मार्च

दर्यापुर, बनोसा, बाभली के असंख्य नागरिक हुए शामिल

दर्यापुर /दि.29– जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले में नेवी अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी को भी अपनी जान गंवानी पडी. इस हमले के निषेधार्थ और मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए दर्यापुर बनोसा और बाभली के नागरिकों की तरफ से कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. जिसमें असंख्य नागरिक शामिल हुए. गौरक्षण चौक से डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पार्क तक कैंडल मार्च शांतिपूर्वक निकाला गया.
इस कैंडल मार्च में शामिल महिला, पुरुषों ने हाथ में मोमबत्ती लेकर निषेध दर्शाया. डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पार्क में सभी ने मोमबत्ती एकत्रित कर शहीदों को सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित की. जिन परिवारों को इस घटना से आघात पहुंचा, उन्हें दुख की इस घडी में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई. कैंडल मार्च में शहर के नागरिक व पत्रकार शामिल हुए. कैंडल मार्च के अवसर पर दर्यापुर पुलिस का तगडा बंदोबस्त था. भारत माता के जयघोष के साथ कैंडल मार्च का समापन हुआ.

Back to top button