विद्यापीठ में क्षमता वाढ कार्यक्रम 11 से 23
विद्यापीठ का अर्थशास्त्र विभाग और भारतीय सामाजिक विज्ञान संशोधन परिषद का संयुक्त उपक्रम
अमरावती/ दि. 6– संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ का अर्थशास्त्र विभाग और भारतीय सामाजिक विज्ञान संशोधन परिषद (आयसीएसएसआर) के संयुक्त तत्वावधान में 11 से 23 मार्च दौरान क्षमता वाढ कार्यक्रम का आयोजन विद्यापीठ परिसर के ज्ञानस्त्रोत केंद्र की सभागृह में किया गया है.
कार्यक्रम इस प्रकार है -11 मार्च की सुबह 11 बजे उद्घाटन होगा. इस कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. मिलिंद बारहाते रहेंगे. प्रमुख अतिथि के रूप में श्री बिंझानी सिटी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुजीत जी मैत्रे उपस्थित रहेंगे व विद्यापीठ व्यवस्थापन परिषद सदस्य डॉ. रविंद्र कडू व विद्यापीठ के प्र- कुलगुरू डॉ. प्रसाद वाडेगांवकर की प्रमुख रूप से उपस्थिति रहेगी.
23 मार्च को दोपहर 3 बजे समारोपीय कार्यक्रम होगा. उसके अध्यक्ष विद्यापीठ के प्र-कुलगुरू डॉ. प्रसाद वाडेगांवकर रहेंगे. प्रमुख अतिथि के रूप में जी.एच. रायसोनी अभिमत विद्यापीठ, अमरावती के कुलगुरू प्रो् विनायक देशपांडे उपस्थित रहेंगे. विद्यापीठ व्यवस्थापन परिषद सदस्य डॉ. प्रवीण रघुवंशी व विद्यापीठ के पूर्व प्र- कुलगुरू डॉ. राजेश जयपुरकर प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम मे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख व कार्यक्रम के संयोजक डॉ रविंद्र सरोदे ने किया है. अधिक जानकारी के लिए 9503457546 डॉ. रविंद्र सरोदे से संपर्क करें.