अमरावती

कार व क्रूजर की भिडंत

अमरावती/दि.22 – समीपस्थ अंजनगांव-अकोट महामार्ग पर क्रूजर व कार के बीच आमने-सामने भीषण भिडंत हुई. जिसमें कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. 20 फरवरी की रात 3.30 बजे के आसपास घटित इस हादसे की जानकारी 21 फरवरी की सुबह प्राप्त होते ही ग्रामीण पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को रास्ते से हटाया और यहां पर यातायात को सुचारु किया. सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि कार व क्रूजर में सवार यात्रियों को कुछ चोटे जरुर आयी. वहीं सौभाग्य वाली बात यह भी रही कि, रात का समय रहने के चलते इस रास्ते से रात के समय वाहनों की बहुत अधिक आवाजाही नहीं होती. जिसके चलते अन्य कोई वाहन आकर सडक पर दुर्घटनाग्रस्त होकर पडे इन दोनों वाहनों से नहीं टकराया.
इस हादसे में कुल कितने लोग घायल हुए है और यह हादसा कैसे घटित हुआ. इसकी विस्तृत जानकारी फिलहाल प्राप्त नहीं हो पायी है.

Back to top button