कार और दुपहिया में भिडंत, एक मृत, एक घायल
तलेगांव थाना क्षेत्र के उसलगव्हाण ग्राम के पास की घटना

धामणगांव रेल्वे/दि.1– तहसील के तलेगांव दशासर थाना क्षेत्र में नागपुर-औरंगाबाद एक्सप्रेस हाईवे पर उसलगव्हाण गांव के निकट स्विफ्ट डिझायर कार ने विपरित दिशा से आ रही दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दुपहिया सवार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया. सोमवार 31 मार्च को सुबह 11 बजे के दौरान यह दुर्घटना हुई. मृतक युवक का नाम पंकज महादेव गिरी (50) है. जबकि जख्मी का नाम रमेश उत्तम रोकडे (50) है.
जानकारी के मुताबिक यवतमाल जिले के सौजना ग्राम निवासी पंकज गिरी और रमेश रोकडे दोनों सावंगा विठोबा की यात्रा में गये थे. वापिस लौटते समय उसलगव्हाण में रिश्तेदार के यहां कुछ समय ठहरकर अपने गांव की तरफ दुपहिया क्रमांक एमएच-32/एफ-4661 पर सवार होकर जा रहे थे. उसलगव्हाण गांव के पास मां वैष्णवी ग्वालीयर ढाबा के पास पुलगांव की तरफ से आ रही एमएच-06/एडब्ल्यू-8075 क्रमांक की स्विफ्ट डिझायर कार ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में पंकज गिरी और रमेश रोकडे दोनों गंभीर रुप से घायल हो गये. घायलों को पुलगांव के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया. लेकिन पंकज गिरी को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया. जबकि गंभीर रुप से घायल रमेश रोकडे को सेवाग्राम के अस्पताल रेफर किया गया. तलेगांव दशासर पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.