अमरावती

कार ने बाईक को उडाया, दो की मौत

भारवाडी फाटे के पास की दुर्घटना

तिवसा/दि.22 – अमरावती से नागपुर की ओर जा रही तेज कार ने मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मारी. इस सडक दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा कल शुक्रवार की दोपहर 3 बजे राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 6 पर स्थित भारवाडी फाटे के पास हुआ.
राजु भीमराव खाकसे (39), किशोर आजाबराव परतेकी (45, दोनो ठाणाठूनी, तिवसा) यह सडक दुर्घटना में मरने वाले दोनों व्यक्तियों के नाम है. मिली जानकारी के अनुसार इनोवा कार क्रमांक एमएच-27/बीझेड-0887 ने महामार्ग पार कर आनंद रेस्टारेंट की ओर जा रही मोटर साइकिल क्रमांक एमएच-27/2655 को जोरदार टक्कर मारी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि, दोनों मोटर साइकिल सवार उछलकर दूर जा गिरे. दोनों के सिर में गहरी मार लगने से उनकी मौत हो गई. खबर मिलते ही तिवसा पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर दोनों की लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुुरु की है.

Back to top button