अमरावती

कार ने मोटर साइकिल को उडाया, एक की मौत

दर्यापुर/ दि. 11-मुर्तिजापुर- दर्यापुर मार्ग के पनोरा फाटे के पास तेज गति से आ रही कार ने मोटर साइकिल को सामने से जोरदार टक्कर मारी. इस सडक दुर्घटना में बाइक चालक की मौत हो गई. यह घटना मंगलवार की देर रात घटी.
यश विजय नवघरे (19, दुर्गवाडा, तहसील मुर्तिजापुर) यह सडक दुर्घटना में मरनेवाले युवक का नाम है. यश अंजनगांवसुर्जी से दर्यापुर मार्ग होते हुए दुर्गवाडा जा रहा था. रात के समय मुर्तिजापुर से धारणी की ओर जा रही कार क्रमांक एम.पी. 12/ झेड बी- 0771 ने मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में यश गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्काल इलाज के लिए दर्यापुर उपजिला अस्पताल ले जाया गया. परंतु उसकी हालत चिंताजनक हो जाने के कारण उसे अकोला रेफर किया गया.

Back to top button