अमरावतीमहाराष्ट्र

गैस किट में लगी आग से कार जलकर खाक

गाडगे नगर थाना क्षेत्र के पत्रकार कालोनी की घटना

अमरावती /दि.15– गाड़गेनगर थाना क्षेत्र के पत्रकार कॉलोनी के विलास नगर चौक पर सोमवार 14 अप्रैल को सड़क पर खड़ी मारुती कार के गैस किट में आग लगने से पूरी कार जलकर खाक हो गई. इस आग में कार मालिक को करीब तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है. सूचना मिलने पर दमकल कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. अन्यथा, इस बात की संभावना थी कि दोपहर दोपहर की तपतौ धूप में आग पूरे क्षेत्र में फैल जाती.
पत्रकार कॉलोनी के विलास नगर चौक में एमएच-27/एके-8245 क्रमांक की मारुती इको कार में आग लगने की जानकारी मनपा के अग्निशमन विभाग को मिली. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के वाहन चालक सागर टपके, नितिन इंगोले, फायरमैन अमोल साळुंके, निशांत राठोड तत्काल एमएच-27/बीएक्स-7181 क्रमांक के अग्निशमन के वाहन को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. जब अग्निशमन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे तो आग भीषण हो चुकी थी, इसलिए कर्मचारियों ने तुरंत चारों ओर पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया. आग बुझाने के लिए होज रील और डिलीवरी होज की दो लाइनें बिछाई गई थीं. आग बुझाते समय दमकल कर्मियों ने देखा कि मारुती कार (गैस वाहन होने के कारण) में गैस का सिलेंडर भरा हुआ था. यह देखकर अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने वाहन के गैस टैंक पर पानी का छिडकाव कर उसे ठंडा किया. मालिक के अनुसार इस घटना में मारुती इको कार को तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है. अग्निशमन दल आसपास के क्षेत्र को बचाने में सफल रहा. सौभाग्यवश इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और कोई घायल भी नहीं हुआ.

Back to top button