अमरावतीमहाराष्ट्र

खंडवा-अमरावती मार्ग पर धू-धू कर जली कार

बाल-बाल बचे खान परिवार के पांच सदस्य

धारणी/दि.25-इंदौर से अमरावती की ओर आ रही एक कार में अचानक आग लग गई. ग्रामवासियों ने कार में से पांच व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला, जिससे उनके प्राण बचे. खंडवा-अमरावती मार्ग पर दौडती कार अचानक संतुलन बिगडने से एक पेड से टकराकर द बर्निंग कार बन गई.
जानकारी अनुसार, रविवार की सुबह इंदौर से वाया धारणी होते हुए कार अमरावती की ओर आ रही थी. खंडवा शहर के समीप कुत्ते को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर एक पेड से जा टकराई और उसमें आग लग गई. पास के छेगांवदेवी के नागरिकों ने तत्परता दिखाकर कार में सवार पांच व्यक्तियों को बाहर निकाला. कार जलकर खाक हुई तथा उसमें रखे कपडेे, सुटकेस, एयरबैग, मोबाइल व अन्य सामग्री जल गई. घायलों को खंडवा के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया. सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है.
मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी नाना खान (50), कुर्बान खान छोटू खान (50), अ. खलिक (50), आसिफ लड्डू खान (18) व सैईद खान (32) अमरावती आ रहे थे, सौभाग्यवश कोई जनहानि नहीं हुई. खान परिवार के सदस्य इलाज के लिए अमरावती आ रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है.

Back to top button