शिरखेड/ दि. 13- शिरखेड में आयोजित विवाह समारोह निपटाने के बाद पोरगव्हाण से साडुभाई की बेटी को साथ में लेकर तिवसा तहसील के दापोली के लिए निकली मारूती कार क्रमांक एम.एच.34/बी.एफ-6673 की सडक किनारे खडे टिप्पर से जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में 18 वर्षीय राधिका गजानन चरपे की मौके पर मौत हो गई. जबकि सुरेश खटे व पुष्पा खटे गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुर्घटना तिवसा- चांदुर बाजार महामार्ग के लेहगांव-वाघोली के बीच गुरूवार की रात घटी.
राधिका गजानन चरपे (18, पोरगव्हाण, तहसील मोर्शी) यह सडक दुर्घटना में मरनेवाली युवती का नाम है. सुरेश भीमराव खटे व पुष्पा सुरेश खटे (दापोली) यह घायल दंपत्ति का नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुरेश खटे मारूती कार से रिश्तेदार के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए शिरखेड आए थे. विवाह समारोह के पश्चात विवाह से साडुभाई की लडकी राधिका को साथ में लेकर पहले पोरगव्हाण रिश्तेदार के यहां मिलने गए. वहां कुछ देर रूकने के बाद शाम 7.30 बजे दोनों पति पत्नी राधिका को लेकर दोपोरी के लिए लेहगांव मार्ग से होते हुए जा रहे थे. जपुलकर के ढाबे के सामने सडक किनारे खडे टिप्पर क्रमांक एम.पी. 15/एच.ए.-0768 को अंधेरे के कारण न दिखने की वजह से कार जा भिडी. कार ने 2 से 3 पलटिया खायी. इस दुर्घटना में राधिका चरपे को काफी मार लगने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि पति पत्नी गंभीर रूप से घायल है. शिरखेड पुलिस का दल तत्काल मोके पर पहुंचा. एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को अमरावती जिला अस्पताल रवाना किया. पुलिस आगे की तहकीकात कर रही है.