टायर फूटकर पेड से टकराई कार, एक मृत, एक घायल
नवसारी के निकट हुआ भीषण हादसा

अमरावती/दि. 4 – स्थानीय नवसारी परिसर में आज सुबह वलगांव से अमरावती की ओर आ रही तेज रफ्तार इंडिका कार का टायर अचानक ही फूट गया. जिसके चलते कार अनियंत्रित होकर सडक किनारे स्थित पेड से जा टकराई. जिसके चलते कार में सवार शेख आकिब शेख आरिफ कुरैशी (25, गवलीपुरा, रतनगंज) नामक युवक की मौत हो गई. वहीं हयात नामक युवक गंभीर रुप से घायल हुआ.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह सहरी करने के बाद शेख आकिब अपने एक रिश्तेदार को छोडने के लिए इंडिका कार लेकर वलगांव गया था. इस समय हमेशा ही शेख आकिब के साथ साए की तरह रहनेवाला उसका बचपन का दोस्त हयात भी हमेशा की तरह शेख आकिब के साथ कार में सवार होकर वलगांव गया था. मेहमान को वलगांव छोडने के बाद दोनों युवक अपनी इंडिका कार में सवार होकर वहां से अमरावती की ओर वापिस लौट रहे थे. तभी सुबह 8.30 बजे के आसपास नवसारी के निकट कार का एक टायर अचानक ही फूट गया और इंडिका कार अनियंत्रित होकर सडक किनारे स्थित पेड से जा टकराई. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, कार का अगला हिस्सा पुरी तरह से चकनाचूर हो गया और दोनों युवक कार से बाहर आ गिरे. जिसके बाद दोनों युवकों को तुरंत ही इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर शेक आकिब की मौत हो गई. वहीं बुरी तरह से घायल रहनेवाले हयात नामक युवक का इलाज फिलहाल जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.