कार पेड से टकराई, एक मृत, तीन घायल
दत्तापुर के अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास की घटना
धामणगांव रेलवे/दि.11 – शुक्रवार 10 जनवरी की मध्यरात्रि को एक कार पेड से टकरा गई. इस दुर्घटना में एक की मृत्यु हो गई तथा तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. मृतक का नाम जलगांव आर्वी निवासी गणेश गजानन शेलके (22) है. यह दुर्घटना दत्तापुर के अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता जगदीश शेलके जलगांव आर्वी में रहता है और खेती का काम करता है. उसके पडोस में उसका चचेरा भाई गणेश शेलके रहता है. धामणगांव रेलवे में गणेश माऊली झेरॉक्स दुकान चलाता है और फोटोग्राफी व्यवसाय भी करता है. शुक्रवार 10 जनवरी की रात 12.55 बजे जगदीश शेलके को अनिकेत धोटे नामक दोस्त का फोन आया और उसने गणेश शेलके की दत्तापुर के अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास दुर्घटना होने की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही जगदीश, विकास भगत और सागर भाकरे घटनास्थल पहुंचे. तब एमएच 02-सीबी-7907 क्रमांक की कथिया रंग की कार सडक किनारे पेड से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त दिखाई दी. कार में सवार गणेश शेलके, कुश मेश्राम (21), अक्षय राजू टोक (19) और यश डोले (20) यह गंभीर रुप से घायल दिखाई दिए. जगदीश और उसके साथियों ने चारों को तत्काल धामणगांव रेलवे के ग्रामीण अस्पताल भर्ती किया. जहां डॉक्टरों ने गणेश गजानन शेलके को मृत घोषित किया. अन्य तीन घायलों पर उपचार जारी है. दुर्घटनाग्रस्त कार कुश मेश्राम चला रहा था. दत्तापुर पुलिस ने जगदीश शेलके की शिकायत पर कुश मेश्राम के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.