अमरावती

पेड से भीडी कार, चार की मौत

सामने का हिस्सा चकनाचुर

  • देवरी फाटे से रौदला मार्ग की दुर्घटना

परतवाडा/दि.11 – परतवाडा से शेगांव जाते समय देवरी फाटे से रौदला मार्ग पर बडे-बडे गड्ढे होने के कारण तेज रफ्तार जा रही कार से चालक का संतुलन बिगड जाने के कारण कार पेड से जा भीडी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि, कार में सवार चारों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचुर हो गया. यह दुर्घटना कल सोमवार की देर रात 10 बजे घटी.
मिली जानकारी के अनुसार दहिहांडा पुलिस थाना क्षेत्र के परतवाडा निवासी अंकुश प्रल्हाद दिवते समेत चार लोग जयसिंगपुरे की कार से शेगांव जा रहे थे. अर्टीक कार क्रमांक एमएच 30/एआर 9796 से अकोट-शेगांव मार्ग पर सोमवार की रात इस समय देवरी फाटे से रौदला फाटे के सामने सडक पर कई बडे-बडे गड्ढे होने के कारण कार पर से नियंत्रण छूट गया और कार सीधे पेड से जा भीडी. कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर होकर इस सडक दुर्घटना में चार की मौके पर ही मौत हो गई. खबर मिलते ही आकोट पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा करते हुए लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की.

Back to top button