अमरावती

कार पेड से भिडी, एक की मौत एक गंभीर

अमरावती/ दि.27– दस्तुर नगर से बडनेरा की ओर जाने वाले कार चालक का कार से नियंत्रण छूट जाने के कारण कार पेड से जा भिडी. इस सडक दुर्घटना में राहुल मारोतराव आंबटकर की घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं स्वप्नील नामदेवराव आंबटकर गंभीर रुप से घायल हो गया.
राहुल व स्वप्नील लाली लॉन में मौसेरे भाई के विवाह में आये थे. रात 3 बजेे विवाह के कुछ मेहमानों को छोडने के लिए कार क्रमांक एमएच 01/एएक्स- 1386 से दस्तुर नगर गए और मेहमानों को छोडने के बाद वापस बडनेरा जाते समय तेज गति से जा रही कार से चालक का नियंत्रण छूट जाने के कारण कार एक पेड से जा भिडी. इस सडक हादसे में राहुल आंबटकर की मौके पर मौत हो गई. जबकि स्वप्नील आंबटकर गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया. घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर आगे की कार्रवाई शुरु की.

Back to top button