कार की ऑटो को टक्कर, एक मृत, दो घायल
खल्लार थाना क्षेत्र अंतर्गत आराला गांव के पास हादसा

अमरावती/दि.1 – समिपस्थ खल्लार पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आराला गांव के निकट ऑटो व कार के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई. जिसके चलते ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ऑटो में सवार एक महिला व 8 वर्षीय बच्ची बुरी तरह से घायल हुए. यह हादसा 30 अप्रैल को शाम 5 बजे के आसपास घटित हुआ.
जानकारी के मुताबिक अमरावती निवासी शेख शकूर शेख गफूर (45, पाटीपुरा) अपनी बहन व भानजी को लाने हेतु अपना ऑटो क्रमांक एमएच-27/बीडब्ल्यू-3073 लेकर बार्शी टाकली गांव गया था. जहां से वह अपनी बहन शाहिस्ता फातीमा व 8 वर्षीय भानजी शिकरा फातीमा को अपने ऑटो में बिठाकर अमरावती की ओर आ रहा था, तभी आराला गांव के निकट विपरित दिशा से आ रही कार क्रमांक एमएच-12/एमडब्ल्यू-6901 ने इस ऑटो को सामने से जोरदार टक्कर मारी. जिसके चलते ऑटो में सवार तीनों लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही शिवसेना के जिला प्रमुख गोपाल अरबट व राहुल भुंबर तुरंत मौके पर पहुंचे तथा तीनों घायलों को दर्यापुर के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें स्थिति चिंताजनक रहने के चलते अमरावती के जिला सामान्य अस्पताल में रेफर किया गया. परंतु तब तक मो. शकूर की मौत हो चुकी थी. जिसके शव को पोस्टमार्टम हेतु शवागार भिजवा दिया गया. वहीं हादसे में घायल महिला व उसकी बच्ची को इलाज हेतु एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही खल्लार पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा तथा हादसे के लिए जिम्मेदार रहनेवाले कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरु की.